loading...
loading...

Saturday, 21 September 2019

बार में ग्राहकों के साथ सेक्स करने से किया मना तो xstoryhindi




हैदराबाद में एक बार में एक महिला डांसर के कपड़े इसलिए फाड़ दिए गए, क्योंकि उसने ग्राहकों के साथ संबंध बनाने से मना कर दिया था. आरोप चार साथी महिला डांसरों और पुरुष पर लगाया गया है. पंजागुट्टा पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी पुरुष अभी फरार है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पुरुष को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
                                           
                          
पुलिस ने बताया कि वे महिला डांसर की शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं. महिला ने आरोप लगाया था कि उसने कुछ महीने पहले ही बार ज्वाइन किया था, बार का प्रबंधन ग्राहकों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए उसे परेशान कर रहा था. जब उसने मना किया तो उसकी साथी डांसर्स ने उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की. इनके साथ एक पुरुष भी शामिल था. साथ ही बताया, 'हाल ही में, बार के प्रबंधन ने उसे ग्राहकों से मिलने और उनके साथ यौन गतिविधियों को करने के लिए कह रहा था.'

आरोपियों पर महिला के साथ मारपीट करने, उसकी इज्जत पर हमला करने और आपराधिक धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है. घटना के बाद, पुलिस महानिदेशक (DGP) तेलंगाना महेंद्र रेड्डी ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

No comments:

Post a Comment

loading...